


बीकानेर। बारिश के कारण गीले पेड़ से छू रही 11 केवी लाईन के कारण पेड़ में करंट प्रवाहित होने और युवक के इस करंट की चपेट में आने के कारण मौत हो जाने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पांचू थाना क्षेत्र के निवासी प्रभुराम जाट पुत्र नथाराम जाट ने थाना में सूचना की उसने घर में लगा किकर का पेड़ बारिश और आंधी के दौरान ऊपर से निकल रही 11 केवी लाईन को छू गया जिसके पेड़ में करंट प्रवाहित होने लगा इसी दौरान उसका भाई हंसराज जिसकी उम्र 30 वर्ष थी द्वारा अनजाने में उस पेड़ को छू जाने से करंट लगा गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई। मृतक के भाई की सूचना के आधार पर पुलिस ने मामले में मर्ग दर्ज की है।