गैंगस्टर व उनके सहयोगियों के ठिकानों पर पुलिस की रेड, 372 अपराधियों को दबोचा

Spread the love

बीकानेर। बीकानेर पुलिस रेंज आईजी ओमप्रकाश के निर्देश पर संभाग के चारों जिलों में संगठित अपराध करने वाले,गैगस्टर अथवा उनके सहयोगियों के ठिकानों पर रेड डालने,अन्य वांछित अपराधियों,असामाजिक तत्वों की धरपकड़ के लिये एक दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें थानावार सूचियां तैयार कर दबिश दी गई। इसमें रेंज के अधीनस्थ चारों जिलों में 942 पुलिस अधिकारियों एवं जवानों की 222 टीमों द्वारा 919 स्थानों पर दबिश देकर 372 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें 98 स्थाई वारंटी,मफरूर व वांछित शामिल है। वहीं 187 से अधिक ऐसे अपराधी है जो सार्वजनिक शांति भंग मामले में शामिल रहे। इसके अलावा चार हिस्ट्रीशीटर,पांच जघन्य अपराधियों तथा अन्य विभिन्न प्रकरणों में वांछित 17 अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.