


बीकानेर। खेत में काम करते समय फिसल कर डिग्गी में गिरने के कारण युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोटड़ी निवासी भंवरलाल पुत्र अर्जुनराम ने गजनेर थाना में सूचना दी की उसके छोटे भाई नैनुराम का पुत्र रमेश जिसकी उम्र 18 वर्ष थी अपने खेत में काम रहा था। जब वह खेत में पानी लगाने के लिए फव्वारे को डिग्गी से जोडने के लिए जा रहा था तो पैर फिसलने के कारण वह डिग्गी में गिर गया और पानी में डूबने के कारण उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को डिग्गी से निकलवाया व पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सुपुर्द कर दिया। मामले में पुलिस ने मृतक के ताऊ की सूचना पर मर्ग दर्ज की है।