


बीकानेर। अजमेर में आयोजित द्वितीय अखिल भारतीय महाराजा दाहरसेन मैमोरीयल शूटिंग चैंपियनशिप में बीकानेर के विनायक स्पोर्टस शूटिंग एकेडमी के निशानेबाजो ने गोल्ड सहित कई पदक प्राप्त किए। एकेडमी के डायरेक्टर विरेन्द्र महरिया व कोच प्यारेलाल बाटड़ ने बताया कि सीनियर पुरुष वर्ग में हरिराम खेरिया 378/400 , हिमांशु सोनी 377/400, संदीप बिश्नोई 373/400 टीम गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। जूनियर वर्ग पुरूष मैं दिव्यम गोतम , रणवीर सिंह व हर्ष भाटी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम गोल्ड मेडल प्राप्त किया। सब – जूनियर वर्ग में अभिषेक बेनीवाल , लक्ष्य मेघवाल व रवि प्रकाश बिश्नोई ने टीम कांस्य पदक प्राप्त किया। लिटिल चैंपियनशिप वर्ग में अब्दुल रहमान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। युथ कैटेगरी में राहुल खिलेरी ने कांस्य पदक पर निशाना लगाया।