


बीकानेर। आखिरकार लंबे इंतजार के बाद आज बीजेपी सरकार ने राजस्थान में अपने सीएम नाम की घोषणा कर दी है। भजनलाल शर्मा को सीएम बनाया गया है। भजनलाल सांगानेर से भाजपा के विधायक है। भजनलाल शर्मा पार्टी के प्रदेश महामंत्री भी हैं। ऐसे में भाजपा ने एक ब्राह्मण चेहरे के तौर पर संघनिष्ठ कार्यकर्ता को राजस्थान में सरकार की कमान सौंपी है। वहीं राजस्थान में दो उप मुख्यमंत्री होंगे। दिया कुमारी और प्रेमसिंह बैरवा होंगे राजस्थान के नए उपमुख्यमंत्री।