


बीकानेर। नयाशहर थाना इलाके में फिर बाइक सवार एक राहगीर से मोबाइल छीन कर भाग गए। बिना नंबरी बाइक पर आए बदमाशों ने शाम के समय डागा चौक पर वारदात को अंजाम दिया। घटना मंगलवार शाम साढ़े छह बजे बीके स्कूल के पास हुई। पुलिस के अनुसार मुरलीधर व्यास निवासी किशन रंगा मंगलवार शाम करीब साढ़े छह बजे डागा चौक से बीके स्कूल जाने वाली गली से निकल रहे थे तभी बिना नंबरी बाइक पर सवार दो नकाबपोशों ने रंगा के हाथ से मोबाइल छीन लिया तो रंगा ने बदमाशों को ललकारा भी लेकिन वे पलक झपकतेबाइक को तेजगति ले गलियों में भगा ले गए। परिवादी ने अज्ञात युवकों के खिलाफ नयाशहर थाने में परिवाद दिया है।