


बीकानेर। बारिश के बाद गली में खेल रहे 07 वर्षीय बालक की करंट लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बालक गली में खेलते में बिजली पोल की सुरक्षा के लिए लगी तान से छू गया था जिसमें करंट आने की वजह से बालक की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना नापासर के गांव राजोरा निवासी खेताराम पुत्र लालुराम जाट ने थाना में सूचना दी की उसका भतीजा कोजाराम पुत्र जेठाराम गली में अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था जहां खेल-खेल में अनजाने में ही उसने बिजली पोल की तान को छू दिया जिसमें करंट आने की वजह से बालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतक बालक के पिता की रिपोर्ट के आधार पर मामले में मर्ग दर्ज की है।