इस ट्रेन का इंजन फेल, दो घंटे रुकी रही ट्रेन, यात्री परेशान

Spread the love

बीकानेर। जम्मूतवी से चलकर जोधपुर जाने वाली जम्मूतवी-भगत की कोठी एक्सप्रेस ट्रेन का नोखा स्टेशन से पहले इंजन फेल हो गया। इसके बाद मूंडवा से दूसरा इंजन मंगवाया गया और उसे जोडक़र ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया। इस दौरान ट्रेन करीब दो घंटे लेट हुई। जानकारी के अनुसार जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन बीकानेर से रवाना होकर नोखा पहुंचने वाली थी, इससे पहले नवली गेट पर एक गाय को बचाने के लिए लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए, उसके बाद ट्रेन का इंजन फेल हो गया। इसकी जानकारी नोखा स्टेशन पर दी गई, फिर मूंडवा से दूसरा इंजन आया और उसे बदलकर ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया। स्टेशन अधीक्षक अरुण सिंह ने बताया कि जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन का नोखा स्टेशन पर पहुंचने से पहले अचानक इंजन फेल हो गया। इसकी सूचना अधिकारियों को दी गई और मूंडवा, मेड़ता से दूसरा इंजना मंगवा कर उसे जोडक़र शाम 6 बजकर 50 मिनट पर रवाना किया गया। इंजन फेल होने से करीब ट्रेन दो घंटे खड़ी रही। वहीं, ट्रेन का इंजन फेल होने से यात्रियों को परेशानी हुई, सबसे ज्यादा परेशानी छोटे बच्चों के लिए हुई और गर्मी में हाल बेहाल हो गया। उधर, नवली गेट पर इंजन फेल होने से रेलवे फाटक भी बंद रहा, जिससे फाटक के दोनों तरफ वाहनों का कतार लगी रही। नवली गेट पर यातायात भी बाधित हुआ।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.