पाक ने बीकानेर सहित इन शहरों पर हमले की कोशिश की

Spread the love

बीकानेर। पाकिस्तान की ओर से उत्तरी और पश्चिमी भारत के कई सैन्य ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने का प्रयास किया। इन स्थानों में राजस्थान के नाल (बीकानेर), उत्तरलाई (बाड़मेर) और फलोदी शामिल थे। इन हमलों को भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने निष्क्रिय कर दिया। इन हमलों का मलबा कई जगहों से बरामद किया गया है, जो पाकिस्तान के हमले को प्रमाणित करता है।
भारत सरकार की एजेंसी पीआईबी के अनुसार 7-8 मई की रात पाकिस्तान ने इन सैन्य ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने का प्रयास किया था। भारतीय सेना ने पहले ही सीमाओं पर स्-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम को तैनात कर रखा है, जैसे ही मिसाइलों से हमला किया गया। इस सिस्टम को एक्टिव कर दिया गया। वहीं पाक से लगी करीब 1070 किमी लंबी सीमा पूरी तरह सील है। प्रमुख शहरों में एयर डिफेंस सिस्टम को एक्टिव कर लिया गया है। दावा है कि सीमा से सटे गांवों में पाक सेना का भारी जमावड़ा देखा गया है। वेस्टर्न सेक्टर के 5 से ज्यादा एयरबेस से दिन-रात लड़ाकू विमान उड़ान भर रहे हैं।
गुरुवार को जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ईमेल मिलने के बाद फौरन स्टेडियम को खाली कराया गया है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गई। बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड ्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र् जांच में जुटे हैं। 16 मई को यहां आईपीएल मैच होना है। पाली में जवाई बांध पर लोगों के आने-जाने पर रोक लगा दी। सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्तान बॉर्डर से सटे 6 जिलों के स्कूलों (सरकारी-प्राइवेट), आंगनबाड़ी केंद्रों, मदरसों में बच्चों की छुट्‌टी घोषित कर दी गई है। इसमें जोधपुर, फलोदी, जैसलमेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, बीकानेर शामिल हैं।
जोधपुर में स्कूलों के साथ-साथ सभी कॉलेजों में भी छुट्टियां घोषित की गई हैं। इस दौरान होने वाली सभी तरह की परीक्षाएं भी स्थगित रहेंगी। 8 मई से आगामी आदेश तक यह जारी रहेगा।
10 मई तक सभी फ्लाइट्स ऑपरेशन बंद
बीकानेर, किशनगढ़ (अजमेर) और जोधपुर एयरपोर्ट से 10 मई तक सभी फ्लाइट्स ऑपरेशन बंद किए गए हैं। जयपुर एयरपोर्ट से आज (गुरुवार) 4 फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया गया है। इंडिगो एयरलाइंस ने बीकानेर में 10 मई तक अपनी सभी फ्लाइट्स कैंसिल कर दी है। मौजूदा हालात को देखते हुए उत्तर-पश्चिम रेलवे ने अपने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द की हैं।
गृह मंत्रालय ने सीमा से सटे इलाकों में रात 12 से सुबह 4 बजे तक रोज ब्लैक आउट रखने के निर्देश जारी किए हैं। उधर, राजस्थान के बॉर्डर से सटे पाकिस्तान के गांवों में सेना की हलचल बढ़ गई है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.