


बीकानेर। हिंदू धर्म में अलग अलग त्योहारों के अलग अलग महत्व होते हैं. हर त्योहार की अपनी खासियत होती है. वहीं किसी भी त्योहार के आते ही पूरा बाजार सज जाता है. बीकानेर में भी होली को लेकर पूरा बाजार सज गया है. तरह तरह की पिचकारी, रंग, अबीर और कपड़ों के स्टॉल लगे हुए हैं. वहीं खास तौर पर एक दुकान में होली स्पेशल टी शर्ट मिल रही है.
जूनागढ़ के पीछे डेज़प्रिण्ट नमक दूकान में ये खास टी शर्ट मिल रही है. दुकान संचालक ने बताया कि होली को लेकर कस्टमाइज टी शर्ट मिल रही है. जिसमें हैप्पी होली, बुरा न मानो होली है, होली मुबारक व अन्य कोटेशन लिखी हैं. उन्होंने बताया कि इसके साथ साथ कस्टमर की डिमांड पर उनका नाम और उनके फोटो भी टी शर्ट पर प्रिंट कराए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि ऑर्डर के मात्र 3 घंटे में कस्टमर को ये टी शर्ट जा रही है.
टी शर्ट की कीमत 85 रुपए
आगे बताया की बच्चो से लेकर बड़ो और महिला से लेकर पुरुष तक के लिए टी शर्ट उपलब्ध है. इसकी कीमत सिर्फ 85 रुपए से शुरू है और अधिक से अधिक 450 रुपए तक है. उन्होंने यह भी बताया कि सफेद रंग टी शर्ट होली खेलने के लिए बेहतर होती हैं.
ऐसे करें ऑर्डर
टी शर्ट खरीदने के लिए डेज़प्रिण्ट, जूनागढ़ के पीछे, श्री राम कृष्णा कुटीर के सामने आ सकते हैं. यह दुकान सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुला रहता है. इसके अलावा ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि हमारे इंस्टा आई डी पर जाकर ऑर्डर कर सकते हैं.अधिक जानकारी के लिए 8955808066 पर संपर्क कर सकते हैं