


बीकानेर। स्कूल एजुकेशन वेलफेयर एसोसिएशन (सेवा) राजस्थान का दो दिवसीय प्रदेश सम्मेलन माउंट आबू में 14 व 15 मई 2024 को होगा। संगठन की मीडिया प्रभारी शैलेष भादानी ने बताया कि सम्मेलन में प्रदेश के सभी 50 जिलों से प्रतिनिधि भाग लेंगे। 2 दिन चलने वाले इस सम्मेलन में प्रदेश के शिक्षाविद शामिल होंगे। जिसमें समाज के प्रति गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों के उत्तरदायित्वों व गैर सरकारी स्कूलों के समक्ष आ रही समस्याओं पर विस्तार से चर्चा कर उनके समाधान के रास्ते खोजे जाएंगे। विभिन्न शिक्षाविदों द्वारा प्राइवेट स्कूलों से संबंधित विषयों पर वार्ताएं रखी जाएगी। न्यू एजुकेशन पॉलिसी 2020 पर चिंतन मंथन होगा। गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए क्या नवाचार किया जा सकते हैं इस पर भी विचार होगा। बच्चों का सर्वांगीण विकास कैसे हो चर्चाओं का मुख्य बिंदु रहेगा। सम्मेलन में संगठन की मजबूती एवं विस्तार हेतु प्रदेश कार्यकारिणी, जिला अध्यक्ष एवं ब्लॉक अध्यक्षों का नवीनीकरण होगा।