


बीकानेर। जयपुर सहित आसपास के बड़े क्षेत्रों में शुक्रवार तड़के तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप इतना तेज था कि लोगों की नींद खुल गई और वे भागते हुए घरों से बाहर निकले। जयपुर के सी-स्कीम, न्यू सांगानेर रोड, मानसरोवर, आगरा रोड सहित कई जगहों से भूकंप के झटके महसूस होने की खबर है। फिलहाल भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।
भूकंप के तीन झटके
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलोजी के अनुसार जयपुर में जोरदार आवाज के साथ भूकंप के तीन झटके महसूस किए। भूकंप का पहला झटका 4:09 पर आया, जिसकी रिएक्टर स्केल पर तीव्रता 4.4 थी। दूसरा झटका 4:22 पर आया, जिसकी तीव्रता 3.1 और तीसरा झटका 4:25 पर आया, जो 3.4 तीव्रता का था। इस दौरान बाहर खड़े लोगों को धरती हिलती हुई महसूस हुई। पूरा शहर घरों से बाहर आ गया। घरों में टेबल पर रखी चीजें नीचे गिर गई। रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.4 दर्ज की गई। इस दौरान कुछ लड़के गली में बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए दिखाई दिए। सड़कों पर लोग एक दूसरे का हाल चाल भी पूछते दिखे। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट किया कि जयपुर में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। उम्मीद करती हूं कि आप सभी सुरक्षित होंगे।