जरूरी कागजात सहित गिरा बैग, मिले तो इनसे करें संपर्क…

Spread the love

बीकानेर। मुक्ता प्रसाद कॉलोनी क्षेत्र से बैग हो गुम हो जाने की खबर सामने आई है। इस संबंध में सर्वोदय बस्ती निवासी धीरज चौधरी ने मुक्ता प्रसाद थाने में रिपोर्ट दी है। प्रार्थी ने बताया कि उसका भाई मनीष चौधरी दिल्ली जा रहा था। इसी दौरान मुक्ता प्रसाद क्षेत्र के तनेजा स्टोर से पंडित धर्मकांटे के बीच में उसके भाई का बैग गिर गया। प्रार्थी ने बताया कि उस बैग में लैपटॉप, आईडी कार्ड (मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयरिस) तथा कुछ जरूरी कागजात थे। प्रार्थी ने बताया कि अगर किसी को भी ऐसा बैग मिले तो इन नंबर 9799949676 पर जरुर सूचना देवे। प्रार्थी ने बताया कि लैपटॉप में कुछ जरूरी डाटा है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.