


बीकानेर। भीनासर निवासी प्रगति सोलंकी ने राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा आयोजित EO/RO (एक्जीक्यूटिव ऑफिसर/रिवेन्यू ऑफिसर) परीक्षा में 57वीं रैंक प्राप्त कर बीकानेर जिले का नाम गौरवान्वित किया है। यह परीक्षा बेहद सीमित पदों के लिए आयोजित की गई थी, और उनमें से एक पर प्रगति ने अपना स्थान सुरक्षित किया।इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में गंगाशहर स्थित SUNRISE FOUNDATION TRUST, BIKANER द्वारा संचालित सृजन संस्थान में प्रगति सोलंकी का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक चौधरी और जीत कुमार सोलंकी थे। सम्मान के दौरान प्रगति सोलंकी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता तथा गुरु अक्खाराम चौधरी को दिया। उन्होंने बताया कि इस कठिन परीक्षा की तैयारी में परिवार और गुरु का मार्गदर्शन उनके लिए प्रेरणा का स्रोत रहा।
प्रगति के पिता भवानी शंकर सोलंकी एक शिक्षक हैं, जबकि उनकी माता भावना सोलंकी राजस्थान पत्रिका से जुड़ी हुई हैं। वहीं, उनके गुरु अक्खाराम चौधरी पिछले तीन वर्षों से सृजन भविष्य का संस्थान के अंतर्गत जरूरतमंद विद्यार्थियों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। यह संस्थान SUNRISE FOUNDATION TRUST, BIKANER द्वारा संचालित है।
बीकानेर में शिक्षा के क्षेत्र में यह एक प्रेरणादायक उदाहरण है, जो यह दर्शाता है कि समर्पण, मार्गदर्शन और परिवार का सहयोग मिलकर सफलता के शिखर तक पहुंचा सकते हैं।