अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत बीकानेर स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य शीघ्र होगा पूर्ण, हेरिटेज लुक के साथ यात्रियों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं

Spread the love

बीकानेर। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत उत्तर पश्चिम रेलवे, बीकानेर मंडल के बीकानेर स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य शीघ्र ही गति पकड़ने की दिशा में है। स्टेशन भवन के समरूप में बड़े स्तर पर सुधार कार्य, स्टेशन की ओर आने-जाने वाले मार्ग में प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग प्रावधान का कार्य, बाउंड्री वॉल, 46476 स्क्वायर मीटर सर्कुलेटिंग एरिया में सौंदर्य करण, 21 टिकट काउंटर, यात्री सुविधा हेतु 38 लिफ्ट, 24 एस्केलेटर (स्वचालित सीढ़ियां), 40340 स्क्वायर मीटर में वाणिज्यिक गतिविधियां हेतु स्थल, 13 रिटायरिंग रूम, 3 फुट ओवर ब्रिज,35 बैड की डॉरमेट्री, दोपहिया, चौपहिया वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग सुविधा आदि ।

लगभग 382 करोड रुपए की लागत से करोड़ की लागत से होने वाले पुनर्विकास कार्यों में उपरोक्त कार्यों के अलावा सौंदर्य वर्धन के लिए एलइडी लाइटिंग तथा दीवारों पर आर्टवर्क भी किया जाएगा। स्टेशन का मुख्य प्रवेश द्वार अत्यन्त आकर्षक है। सभी सुविधाओं का दिव्यांगजनों तक पहुंच बनाने के लिए उपयुक्त साइनेज भी लगाया जाएगा। स्टेशन की प्रकाश व्यवस्था में सुधार से संबंधित कार्य तथा हरित ऊर्जा उत्पादन के लिए सोलर प्लांट भी लगाया जाएगा।

इसके अलावा यात्री सूचना प्रणाली में सुधार हेतु के कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड, मल्टीलाइन डिस्पले बोर्ड्स, सिंगल लाइन डिस्प्ले बोर्ड, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, बड़े एलइडी स्क्रीन्स तथा जीपीएस आधारित डिजिटल क्लॉक भी लगाया जाएगा। इस हैरीटेज लुक के पुनर्विकास के कार्य को पूरा होने में 2027 तक का समय लगने होने की संभावना है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इस स्टेशन का निर्माण कार्य पूरा होने पर यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी एवं व्यापारी वर्ग भी लाभान्वित होगा।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक

बीकानेर

दिनांक 23.01.2025

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.