


बीकानेर। श्री जैन कन्या पी.जी. महाविद्यालय में मिंगल 2023 सांस्कृतिक सप्ताह के अंतिम दिन एकल नृत्य व समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. संध्या सक्सेना ने द्वीप प्रज्ज्वलन करके किया । एकल नृत्य में प्रथम स्थान भाविका दूसरा स्थान हंसिका माथुर तीसरा स्थान इशिका बैद एवं सविता सोढा ने प्राप्त किया । वही समूह नृत्य में प्रथम स्थान अस्तित्व और ग्रुप दूसरा स्थान पलक और ग्रुप एवं तीसरा स्थान ज्योति और ग्रुप ने प्राप्त किया । साथ ही सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में विजेता रही छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया । जिसमें प्रथम स्थान रितिका प्रजापत दूसरा स्थान पलक राजपुरोहित तीसरा सुरभि बैद ने प्राप्त किया । कार्यक्रम में निर्णायकों की भूमिका सूश्री पल्लवी चौहान एवं डॉ पदमा जोशी ने निभाई । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती निर्मला सांखला ने किया । सभी विजेता छात्रों को महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा पुरस्कृत किया गया ।