


बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ के पास सरदारशहर थाना क्षेत्र के आसलसर-आडसर मार्ग पर एक स्विफ्ट कार का एक्सीडेंट हुआ। कार में दो महिलाओं, नौ बच्चों व एक युवक सहित कुल बारह लोग सवार थे। जिनमें से तीन बच्चों व एक युवक की मौत हो चुकी है। जानकारी के अनुसार दुर्घटना आडसर से निकलते ही सरदारशहर की सीमा के अंदर हुई। सूचना पर वे मौके पर पहुंचे। दुर्घटनाग्रस्त लोगों को पहले श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने तीन बच्चों को मृत घोषित कर दिया। वहीं नौ घायलों को पीबीएम रेफर कर दिया। पीबीएम में दौराने इलाज गोपीराम की भी मौत हो गई। वहीं ख़बर लिखने तक दो महिलाओं व पांच बच्चों का इलाज चल रहा था। इनमें से तीन बच्चे अधिक गंभीर बताए जा रहे हैं।