


बीकानेर। बीकानेर समेत प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव की मांग जोर पकडऩे लगी है। बता दें कि पिछले दिनों एनएसयूआई के कार्यकर्ता छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गए थे। सोमवार को डूंगर महाविद्यालय के छात्रों ने एनएसयूआई के बैनर तले छात्र संघ चुनाव करवाए जाने की मांग को लेकर कॉलेज के सामने हाइवे को जाम कर दिया। इस दौरान छात्रों ने चुनाव नहीं करवाने पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा हाइवे पर टायर फंूक कर अपना प्रदर्शन किया। हाइवे जाम व टायर फूंकने से यातायात प्रभावित हुआ। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हाइवे पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को हटाया। बताया जा रहा है कि एनएसयूआई के अध्यक्ष कृष्ण कुमार गोदारा को पुलिस उठाकर थाने ले गई।