


बीकानेर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव पीएम नरेंद्र मोदी के ही नेतृत्व में लड़ेंगे। यह बात बीकानेर में आज बीकानेर सांसद केंद्रीय कानून, सांस्कृतिक मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कही। बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ में एक जन सभा को संबोधित करने के बाद बीकानेर आगमन पर उन्होंने कहा कि पीएम मोदीजी ही राजस्थान में चुनाव में चेहरा होंगे उनके नेतृत्व में फतेह हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि 9 साल बेमिसाल रहे है। देश ने विकास के नए आयाम स्थापित किये हैं। इसके लिए अनेक सम्मेलन आयोजित किये जा रहे हैं।