बीकानेर के इस इलाके में आधा दर्जन घरों में हो रही थी बिजली चोरी, विभाग ने की छापेमारी

Electricity theft was taking place in half a dozen houses in this area of ​​Bikaner, the department conducted raids.
Spread the love

बीकानेर। जिले के नोखा में गुरुवार को एईएन कौशलेंद्र फोजदार ने टीम को लेकर अचानक सालासर सिटी व बालाजी नगर में कार्रवाई के लिए पहुंचने पर सामने आया कि करीब आधा दर्जन घरों से भी अधिक में बिजली चोरी खुलेआम हो रही थी। जैसे ही बिजली विभाग के अधिकारी इस कॉलोनी में घुसे और दो चार घरों छापेमारी की तब तक पूरे इलाके में यह सूचना आग की तरह फैल गई। इलाके में बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा छापेमारी की जा रही है। तब तक कई लोगों ने अपने घर में कर रखी चोरी को हटा लिया। फिर अधिकारियों ने एक साथ छापेमारी से आधे दर्जनों घरों में चोरी पकड़ी और उन पर भारी जुर्माना लगाया तथा कार्यवाही भी करेंगे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.