बोलेरो-ट्रेलर की जबरदस्त भिड़ंत, हादसे में एक की मौत, एक दर्जन लोग घायल

Spread the love

बीकानेर। मुकाम मेले में रविवार को धोक लगाने जा रहे परिवार की बोलेरो गाड़ी कोलायत क्षेत्र में ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 13 जने घायल हो गए। घायलों को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती किया गया हैं। जहां तीन लोगों की हालत गंभीर है।
कोलायत एसएचओ लखवीर सिंह ने बताया कि गौड़ू व राववाला क्षेत्र के लोग धोक लगाने जा रहे थे। सांखला फांटे से मढ़ फांटे के बीच बोलेरो और ट्रेलर में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौडक़र मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने बोलेरो में फंसे लोगों को बाहर निकाला। हादसे में श्रीराम (25) पुत्र रामस्वरूप की मौत हो गई। जबकि किसना पुत्री श्रवणराम, सुनील पुत्र अमराराम, निरमा पुत्री शंकरलाल, सीताराम पुत्र रामस्वरूप, सुनीता पुत्री रिछपाल, किरण पुत्री सुनील, रविना पुत्री रिछपाल, द्रोपदी पुत्री शंकरलाल, प्रेम पुत्र रामस्वरूप, माया, पुत्री रामस्वरूप, सुनील पुत्र मांगीलाल के अलावा एक दस वर्षीय बालक घायल हो गए। घायल गौडू और राववाला के निवासी है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.