बीकानेर माहेश्वरी महिला समिति द्वारा धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन

Spread the love

बीकानेर। डागा चौक स्थित महेश भवन में बीकानेर माहेश्वरी महिला समिति द्वारा गीता जयंती के पावन अवसर पर गीता के पाठ का आयोजन किया गया। बीकानेर माहेश्वरी समाज के सामाजिक संवाददाता पवन कुमार राठी ने बताया कि बीकानेर माहेश्वरी महिला समिति द्वारा सदैव की इस बार भी महिला समिति की सभी सदस्यों द्वारा गीता का सामूहिक पाठ किया गया जिसमें मुख्य रूप से जहां एक और महिला समिति की सदस्यों में मुख्य रूप से सरला लोहिया, चंद्रकला कोठारी, मंजू दमानी, सीमा चांडक, किरण झंवर, सुषमा बागड़ी, निशा झंवर, लता दमानी, अनुभl बागड़ी उपस्थित थी वही सहयोगी के रूप में डॉक्टर राधिका विजय, सुरेश जी, आनंद जोशी , ज्योति सुथार तथा पूजा दीदी आदि अन्य पाठक ने भी सामूहिक रूप से गीता पाठ कार्यक्रम में भाग लिया l

भवदीय
पवन कुमार राठी
सामाजिक सवांददाता
Mob. : 9460611848

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.