


बीकानेर। बीकानेर जिले के खाजूवाला क्षेत्र में तेज बारिश के चलते भारतमाला परियोजना के अंतर्गत बनी हाईवे सड़क धंस गई। यह हादसा पूगल-खाजूवाला मार्ग पर पहलवान का बेरा के पास हुआ, जहां अचानक सड़क के धंसने से मोटरसाइकिल सवार दो युवक गहरे गड्ढे में गिर गए।
गंभीर रूप से घायल हुए दोनों युवक
हादसे में 7 BLD निवासी सत्तार खान और मजीद खान गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत पूगल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (SDH) ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।