


बीकानेर। शहर के मुक्ताप्रसाद क्षेत्र स्थित पीएचईडी कार्यालय में पानी की सप्लाई नियमित करने की मांग को लेकर क्षेत्रवासियों ने पार्षद जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में टंकी पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जलदाय मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए रोष जताया। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर नयाशहर पुलिस भी पहुंची। पार्षद जितेंद्र सिंह ने बताया कि वार्ड 39 में पिछले डेढ माह से क्षेत्रवासियों को पेयजल किल्लत की समस्या से जूझना पड़ रहा है। इसको लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है लेकिन इस पर किसी ने सुध नहीं ली है। उन्होंने बताया कि जलदाय मंत्री द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार किया जा रहा है कि विभाग पूरे शहर में टैंकरों के माध्यम से पानी की सप्लाई कर रहा है लेकिन वार्ड नं. 39 में टैंकर का नामोनिशान तक नहीं है। इस महामारी के दौर में निजी टैंकरों से पानी मंगवाना भी असंभव हो गया है। पार्षद जितेंद्र सिंह ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मौजूदा राजस्थान सरकार के चलते बीजेपी पार्षदों के क्षेत्रों के लोगो को जान बूझकर परेशान किया जा रहा हैं।
कोरोना से बेखोफ है पीएचईडी कर्मचारी
पानी की मांग को लेकर जब प्रदर्शनकारी विभागीय कार्यालय पहुंचे तब वहां मौजूद कर्मचारियों गाईडलाइन की अवहेलना करने की नसीहत दी लेकिन स्वयं ही कोरोना गाईडलाइन की धज्जियां उड़ाते नजर आए। मौके पर मौजूद कर्मचारी बेखोफ बिना मास्क के ही क्षेत्रवासियों से बातचीत करने लगे। इस पर पार्षद सहित क्षेत्रवासी भड़क गए और पार्षद जितेन्द्र सिंह भाटी ने कर्मचारी को मास्क का उपयोग नहीं करने पर जमकर फटकार लगाई। इस दौरान कर्मचारी ने मास्क पहना।