


बीकानेर। शहर के भीनासर स्थित गोचर भूमि से अस्थाई अतिक्रमण हटाने व सरकारी संपति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग को लेकर भीनासर गोचर भूमि संरक्षण समिति के नेतृत्व में आज कलेक्ट्रेट परिसर में विरोध-प्रदर्शन कर प्रशासन को ज्ञापन दिया गया। समिति के लोगों ने बताया कि हर वर्ष समिति द्वारा गोचर भूमि में सेवन, घास व पेड़-पौधे लगाने जाते है। इस वर्ष भी समिति के लोग जब सेवन, घास व पेड़-पौधे लगाने का शुरू किया और कब्जे हटाने के लिए कहा तो इन्होंने वहां सरकारी संपति को नुकसान पहुंचाया। वहाँ लगे पिलर को तोड़ दिया और तारबंदी को चोरी कर ले गए। समिति के लोगों ने कहा कि हमारी जिला प्रशासन से मांग है कि 27 नंबर खसरा से अतिक्रमण हटाया जाए और जिन्होंने पिलर तोडक़र तारबंदी चोरी की है उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज गिरफ्तारी की जाए। अगर उनकी यह मांग नहीं मानी गई तो वे इस मुद्दे को लेकर कोर्ट जाएंगे। समिति के लोगों ने बताया कि गोचर में जो खाई खोदी गई थी वह पेड़-पौधों को पशुओं से बचाने के लिए खोदी गई थी, जो अब नहीं है। समिति के लोगों ने बताया कि विरोध करने वाले वे लोग है जो रात को गोचर में नशे का अवैध काम करते है।