बेहतर फिटनेस के लिए कारगर साबित हो रही है ‘एंड्यूरेन्स फिटनेस सेंटर’

'Endurance Fitness Center' is proving to be effective for better fitness
Spread the love

बीकानेर। आधुनिक जीवन की भागमभाग के दौर में हर इंसान के जीवन में फिटनेस भी एक बड़ा सवालियां निशां खड़ा कर देता है। व्यस्त जीवन के चलते युवा से बुजुर्ग तक अपने फिटनेस को लेकर काफी पिछड़ते जा रहे है। इसको लेकर बीकानेर के पंचशर्ती सर्किल पर आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक मशीनों से सुसज्जित जिम की शुरूआत हुई है। जिसमें महिलाएं, पुरुष व युवा पीढ़ी अपने शरीर को फिट रखने में कारगर साबित हो रहे है। बीकानेर के पंचशर्ती सर्किल स्थित एंड्यूरेन्स फिटनेस सेंटर जिम की ओर से एक सुनहरा अवसर या मौका प्रदान किया जा रहा है। जिम के ऑनर यशपाल अरोड़ा व मुकुल अरोड़ा ने बताया कि जिम में थोड़े ही समय में आकर्षक शरीर व शरीर की फिटनेस बनाने के लिए आधुनिक इलेक्ट्रोनिक मशीने उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने बताया है कि इस जिम में एक विशेष ऑफर के तहत् सालान फीस को 15 हजार से घटाकर 12 हजार तक कर दिया गया है। यह ऑफर सीमित दिनों तक ही है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.