ऊर्जा मंत्री डॉ. कल्ला ने सुनी आमजन की समस्याएं

Energy Minister Dr. Kalla listened to the problems of the common man
Spread the love

बीकानेर। ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने सोमवार को पवनपुरी स्थित अपने आवास पर आमजन की समस्याएं सुनी तथा इनके निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दूरभाष पर मौके पर ही दिए। जनसुनवाई के दौरान आमजन ने पानी, बिजली, कृषि, शहरी क्षेत्र में सफाई, घरों के ऊपर से निकल रही हाईटेंशन विद्युत लाईन शिफ्ट कराने, ड्रेनेज व्यवस्था सहित विभिन्न समस्याओं से संबंधित परिवेदनाएं प्रस्तुत की गई। जिस पर डॉ. कल्ला ने अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने आमजन से कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण करवाने तथा घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाकर ही निकलने का आह्वान किया। डॉ. कल्ला ने बूंद-बूंद पानी के सदुपयोग के लिए भी प्रेरित किया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.