


बीकानेर। हाल में बीकानेर में जोधपुर विद्युत वितरण निगम में ग्रामीण वृत के अधीक्षण अभियंता और कार्यवाहक अतिरिक्त मुख्य अभियंता अशोक गोयल को जिला कलक्टर नमित मेहता द्वारा निलंबित कर दिया गया है। इस कार्रवाई के बाद विद्युत निगम के लगभग सभी अभियंताओं ने एक स्वर इसका विरोध किया और अब अभियंता अधीक्षण अभियंता कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए है। अभियंताओं का कहना है कि निलंबन से पहले कम से कम उनको नोटिस दिया जाना चाहिए था, किंतु सीधे ही उनको निलंबित कर दिया गया। जिसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसी को लेकर गोयल के समर्थन में व निलंबन के विरोध में मंगलवार सुबह इस मामले में सौ से ज्यादा इंजीनियर्स धरने पर बैठ गए। जिससे जोधपुर विद्युत वितरण निगम बीकानेर का काम पूरी तरह से ठप होकर रह गया है। अधीक्षण अभियंता के निलबंन के बाद किसानों को बिजली कनेक्शन को लेकर भी बहुत शिकायतें जिला कलक्टर के पास आ रही है। जब भी ऊर्जा मंत्री डॉ. कल्ला बीकानेर आते हैं तो जन सुनवाई रखते हैं। इस दौरान उपभोक्ताओं की समस्याओं पर जवाब देने के लिए अधिकारियों को मौजूद रहना होता है। गोयल आमतौर पर कल्ला के साथ प्रोटोकॉल में भी नहीं रहते। ऐसे में जन सुनवाई में उपभोक्ता को मंत्री जवाब नहीं दे पाते।