पीबीएम में रहे निर्बाध विद्युत आपूर्ति को लेकर अभियंताओं की लगाई राउंड द क्लॉक ड्यूटी

Tomorrow there will be five hours of light in various areas of the city
Spread the love

बीकानेर। मौसम के बिगड़ते हालात में पीबीएम अस्पताल में भर्ती कोविड मरीजों के लिए ऑक्सीजन सप्लाई की निरतंतरता और विद्युत आपूर्ति संबंधी समस्याओं के अविलम्ब निराकरण के लिए पीबीएम अस्पताल में दो अभियंताओं की राउंड द क्लॉक ड्यूटी लगाई गई है। अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा ने बताया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग के इलेक्ट्रिक डिविजन के अधिशाषी अभियंता जितेन्द्र मोहन (98296-11744) को पहली पारी में प्रात: 6 से सायं 6 बजे तक तथा सहायक अभियंता पीएल माथुर (94146-04716) को दूसरी पारी में सायं 6 से प्रात: 6 बजे तक के लिए नियुक्त किया गया है। इसके अलावा बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को प्रतिदिन आठ-आठ घंटे की तीन पारियों में अपने अधीन कार्यरत कनिष्ठ अभियंताओं को पीबीएम अस्पताल में नियुक्त करने के लिए निर्देशित किया गया है। साथ ही पीबीएम और जिला अस्पताल में किसी भी स्थिति में विद्युत सप्लाई में ट्रिपिंग या अन्य प्रकार से कोई व्यवधान नहीं हो तथा राउंड द क्लॉक निर्बाध विद्युत व्यवस्था सुचारू रहे, यह भी सुनिश्चित करना होगा।
कोताही नहीं होगी बर्दाश्त
शर्मा ने बताया कि इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा दोषी के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। अधिशाषी अभियंता जितेन्द्र मोहन विद्युत व्यवस्था संचालन के लिए नोडल अधिकारी होंगे तथा बीकेसीएल द्वारा नियुक्त अभियंताओं पर प्रभावी पर्यवेक्षण रखते हुए विद्युत व्यवस्था सुचारू रखना सुनिश्चित करेंगे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply