


बीकानेर। जिले में आईजी ओमप्रकाश के द्वारा अवैध मादक पदार्थों के तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभिान के दौरान स्पेंशल टीम द्वारा लंबे समय से फरार इनामी आरोपी प्रकाश बिश्नोई पुत्र बगडूराम बिश्नोई निवासी कानासर जिला फलौदी जो पुलिस थाना छत्तरगढ़ जिला बीकानेर लंबे समय से वांछित अपराधी है। लंबे समय से वांछित था। जिसके खिलाफ मादक पदार्थ तस्करी विभिन्न गंभीर प्रकरण दर्ज है। तस्कर की गिरफ्तारी करने को लेकर एक विशेष टीम बनाई उस पर पुलिस अधीक्षक बीकानेर ने 5000 रुपये का इनाम घोषित किया गया है। जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए बीकानेर की स्पेशल टीम ने कोलायत इलाका से उसे दबोचा।
ये टीम ने की कार्यवाही
देवीलाल सहारण उपनिरीक्षक रेंज, विमलेश कुमार हैड कानि, बाबूलाल कानिस्टेबल, मुखराम कानि, सीताराम कानि शामिल था।