खाजूवाला की केएचएम नहर में आया कटाव, देखे वीडियो

Erosion occurred in Khajuwala's KHM canal, watch video
Spread the love

बीकानेर। जिले के खाजूवाला की केएचएम नहर में अचानक कटाव आ गया। जिससे पानी व्यर्थ बहने लगा। इसकी जानकारी मिलते ही सिंचाई विभाग के अधिकारियों व काश्तकारों की मदद से दुरुस्तीकरण कार्य कर फिर से पानी छोड़ा गया। जानकारी के अनुसार बुधवार को सवेरे सात बजे केएचएम नहर में आरडी 81 के पास अचानक केएचएम नहर में अवरुद्ध होने के कारण ओवरफ्लो होकर नहर टूट गई। इस नहर में कटाव आ गया। जिसके कारण पानी बह गया। नहर में कटाव का कारण डाफ बताया जा रहा है। इसकी सूचना देने के बाद मौके पर पहुंचे सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने स्थानीय काश्तकारों की मदद से नहर में आए कटाव का दुरुस्तीकरण काम करवाया। बताया जाता है कि लगभग चार घंटे दुरस्तीकरण का काम चला। उसके बाद फिर से नहर में पानी छोड़ दिया गया है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.