कंपनी से टर्मिनेट होने के बाद भी ग्राहकों से ली किश्ते, असिसटेंट मैनेजर ने लगाया आरोप

Even after being terminated from the company, took installments from the customers, the assistant manager alleged
Spread the love

बीकानेर। कंपनी के नाम से पैसे लेकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में श्रीडूंगरगढ़ थाने में उदासर क्षेत्र के रहने वाले हाल असिसटेंट मैनेजर फिनोवा कैपिटल के उपेन्द्रसिंह ने चुरू के कालु सिंह भाटी पुत्र किशन सिंह भाटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 2 जनवरी से 23 अगस्त 2023 के बीच की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपी पहले इसी कंपनी में काम करता था। जिसके चलते ग्राहकों से उसकी जान पहचान थी। इसी का फायदा उठाते हुए आरोपी ने ग्राहकों को गुमराह किया ओर 6 अगस्त को भंवरलाल से 77868 अगस्त को पेमाराम से 17000 और 9 अगस्त को याकूब खान से 5859 रूपए अपने खाते ऑनलाईन ट्रांसफर करवा लिए। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी ने कंपनी से टर्मिनेट होने के बावजूद बिना किसी अधिकार तीन ग्राहकों के 30 हजार से अधिक रूपए ले लिए। उक्त पैसे कंपनी के थे और आरोपी को कंपनी के खाते में जमा करवाने थे लेकिन नहीं करवाए। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी से जब ग्राहकों ने पैसे वापस मांगे तो नहीं दिए। जिसके बाद कंपनी के मैनेजर ने आरोपी से पैसे मांगे लेकिन नहीं दिए और लौटाने से मना कर दिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.