


बीकानेर। जहां एक ओर कोरोना को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सख्ताई बरतते हुए रात्रिकालीन विचरण पर पाबन्दी लगा दी गई है। इसको पुलिस प्रशासन भी सख्त होकर इसकी अनुपालना करते दिखाई देने पर कार्रवाई कर रहा है। वहीं दूसरी ओर हाईवे के ढाबों व होटलों में देर रात्रि तक महफिले चल रही है। जिसकी पेशकश हाईवे पर चल रहे ढाबे व होटल कर रहे है हालांकि इसको लेकर खाकी भी रूबरू है लेकिन इन पर कार्रवाई नहीं हो पा रही है। सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि इन दिनों मुख्य रूप से बीकानेर से जयपुर रोड हाईवे मार्ग पर लगभग सभी खाने के ढाबों व होटलों में देर रात्रि तक अतिरिक्त दामों में शराब बेची जा रही है। कोरोना से बचाव को लेकर सभ्य परिवारों द्वारा बाहर खाने से परहेज किया जा रहा है जिससे सूने पड़े इन ढाबों व होटलों में अब शराबियों की महफिले जमने लगी है। सूत्रों की माने तो हाईवे मार्ग पर लगभग सभी ढाबा व होटल संचालक संबंधित थानों में तालमेल बिठाकर अवैध रूप से शराब बेचने का कारोबार खुल्लेआम कर रहे है।
शाही अंदाज शराब के साथ कबाब की पेशकश
इन दिनों बीकानेर में हाईवे पर एक होटल ऐसा भी है जो शाही फार्म हाउस के नाम पर शाही अंदाज में अवैध रूप से शराब के साथ-साथ कबाब भी पेश कर रहा है। जिस फार्महाउस में पार्क, कमरे, स्विमिंग पुल व एक शाही टे्रन तक तैयार की गई है। जिस टे्रन में शाही अंदाज में कुलिंग सिस्टम एवं मेज-कुर्सी की सजावट कर शराब पिलाई जा रही है। यह फार्महाउस खूब सुर्खियों में छाया हुआ है। फार्म हाउस में ना जाने ऐसा क्या जादू कर रखा है कि शाम होते ही फार्म हाउस में लक्जरी गाडिय़ों के साथ अय्याशों की भीड़ जुटनी शुरू हो जाती है। वैसे तो इस फार्म हाउस के बारे में किसी को कोई खास जानकारी नहीं है।