आखिरकार नामचीन चोर आया पुलिस की पकड़ में

Bolero vehicle caught with illegal liquor caught, driver arrested
Spread the love

बीकानेर। जिले की अनेक वारदातों में नामजद कुख्यात चोर जितेंद्र माली आखिरकार पुलिस की पकड़ में आ ही गया। 25 अलग अलग मुकदमों में आरोपी जीतू माली को जेएनवीसी पुलिस टीम ने पकड़ा। थानाधिकारी अरविन्द भारद्वाज के अनुसार रोहित सोनी ने जयपुर रोड़ के समीप स्थित अपने मोटर गैराज में 10 जनवरी रात को चोरी होने का मामला दर्ज करवाया। जिसमें हरियाणा नंबर की टाटा सफारी, एक इंवर्टर बैटरी, दो अन्य बैटरी व वैक्यूम क्लीनर गायब होना बताया। जिसके बाद सीओ पवन भदौरिया के सुपरविजन में थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज व उनि रूपाराम के नेतृत्व वाली टीम गठित की गई। टीमों तकनीकी सहायता व आसूचना के आधार पर चोरी हुई टाटा सफारी सहित जीतू को दबोच लिया। पुलिस के अनुसार उस पर 25 मुकदमें शहर के विभिन्न थानों में दर्ज हैं। वहीं पूछताछ में कुछ और वारदातों का खुलासा भी संभव है। बता दें कि जीतिया को गिरफ्तार करने वाली टीम में उनि भंवरलाल, हैड कांस्टेबल साहबराम डूडी, हैड कांस्टेबल लक्ष्मण, कांस्टेबल राजेंद्र सिंह व कांस्टेबल रायमल शामिल थे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply