रेड मारने गए आबकारी दल पर छोड़ा करंट, झुलसा जवान

Excise team left for raid, scorched jawan
Spread the love

बीकानेर। संभाग के हनुमानगढ़ जिले के सुरेशिया में शुक्रवार शाम को हथकड़ शराब पर रेड मारने गई आबकारी निरोधक दल की टीम पर करंट छोड़ दिया गया। इसमें करंट लगने से एक आबकारी कांस्टेबल के हाथ-पैर झुलस गए। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। देर रात समाचार लिखे जाने तक इस संबंध में आबकारी विभाग की ओर से जंक्शन थाना में कोई केस दर्ज नहीं करवाया गया था। जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम को आबकारी निरोधक दल की टीम ने प्रहराधिकारी अमरसिंह के नेतृत्व में सुरेशिया में हथकड़ शराब बिकने की सूचना पर एक मकान पर दबिश दी तो वहां पहले से मौजूद लोगों ने बिजली की तार से छेडछाड़ कर करंट छोड़ दिया। इसमें आबकारी कांस्टेबल दलीपचंद पुत्र हरदयाल सिंह जाट निवासी पटवा हाल आबकारी थाना झुलस गया। उसके पैरों एवं हाथ पर चोटें आने पर अस्पताल ले जाया गया। आबकारी निरीक्षक आशीष स्वामी, प्रहराधिकारी अमरसिंह आदि ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायल कांस्टेबल के उपचार को लेकर डॉक्टर्स से जानकारी ली। इसमें डॉक्टर ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताई। इससे पहले टीम ने मौके से हथकड़ शराब भी जब्त की। गौरतलब है कि पिछले गंगागढ़ में हथकड़ शराब पकडऩे गए आबकारी दल पर हमला कर सरकारी पिस्टल छीन ली गई थी। उस हमले में आबकारी जमादार घायल हो गया था।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.