पहले समझाईश, अगर नहीं माने तो करें कार्रवाई, पढ़े पूरी खबर

Explained first, take action if you do not agree, read full news
Spread the love

बीकानेर। जिला कलक्टर नमित मेहता ने शहर में जलभराव वाले क्षेत्र की समस्या समाधान के लिए गठित समिति के सदस्यों के साथ विभिन्न नालों का निरीक्षण किया। मेहता ने रविवार को नगर निगम आयुक्त मेघराज मीना, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए.एच. गौरी और तकनीकी अधिकारियों के साथ आई हॉस्पिटल, रेलवे ओरवब्रिज से लेकर पवनपुरी तक के नालों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पवनपुरी क्षेत्र के मुख्य नाला पर अतिक्रमण कर बनाए गए आवासों का निरीक्षण किया और कहा कि ये मकान खतरनाक स्थिति में है। तेज बरसात के दौरान इनके ढहने की संभावना है। अत: जिन्होंने अतिक्रमण कर, मकान बनाएं है, उन्हें तत्काल नोटिस देकर, मकानों को खाली करवाया जाए। उन्होंने इन मकानों को देख कहा कि कभी भी ये गिरकर नाले में बह सकते हैं और इससे जानमाल की हानि की पूरी संभावना है। पहले इन्हें समझाईश करे, अगर मान जाते हैं तो ठीक, अन्यथा अतिक्रणों को तुरन्त प्रभाव से हटाने की कार्यवाही की जाए। इस दौरान आई हॉस्पिटल, रानीबाजार आरओबी तथा पवनपुरी तक नालों की सफाई प्रोक्लोन मशीन और जे.सी.बी.मशीन से की जा रही थी। इस अवसर पर नगर निगम के अधीक्षण अभियन्ता ललित ओझा, नगर विकास न्यास के अधिशाषी अभियन्ता भंवरू खां, अभियन्ता याकूब आदि मौजूद थे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply