गेमनापीर रोड पर कचरे में हुआ विस्फोट, चार जने घायल

Explosion in garbage on Gemnapir Road, four injured
Spread the love

बीकानेर। नाल पुलिस थाना क्षेत्र में एक बगीची में कचरा जलाते समय विस्फोट हुआ जिससे वहां मौजूद चार जने घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए पीबीएम अस्पताल भिजवाया गया है। सूचना मिलने पर मौके पर एएसआई जगदीश पहुंचे है। नाल पुलिस थाने के सहायक उप निरीक्षक जगदीश ने बताया कि गेमनापीर क्षेत्र स्थित एक बगेची में शनिवार को कुछ लोग साफ-सफाई कर कचरा जला रहे थे। उसी दौरान कचरे में अचानक विस्फोट हुआ। जिसमें मुरली भाट, विक्रम सिंह, अश्वनी व कपिल घायल हो गए। फिलहाल पुलिस मौके पर ही है। हाल खुलासा नहीं हो पाया है कि आखिर कचरे में विस्फोट कैसे हुआ। गौरतलब है कि नाल में एयरफोर्स स्टेशन भी है तथा पहले भी कई जिंदा बम मिल चुके है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.