



बीकानेर। ट्रैक्टर व ऑटोरिक्शा की भिड़ंत में तीन जनों की मौत हो गई। जबकि तीन जने गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह हादसा चूरू जिले में बिसाऊ थाना क्षेत्र में हुआ। मिली जानकारी के मुताबिक चूरू निवासी मेहरुनिशा (40) पत्नी मुस्लिम काजी अपनी बेटी मेहनाज (20), बेटे रेहान (16) और दामाद फरमान (26) के साथ अपने पीहर टाई गांव में किसी कार्यक्रम में भाग लेने गई थी। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सभी लोग ऑटो ड्राइवर मोहम्मद कैफ (22) के साथ वापिस चूरू लौट रहे थे। इस दौरान सेशू गांव के पास सामने से आए ट्रैक्टर और ऑटो में भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए, जिससे उसमें बैठी मेहरुनिशा की मौत हो गई, जबकि बाकी लोग घायल हो गए। ऑटो से टक्कर के बाद ट्रैक्टर भी पलट गया और ड्राइवर बिसाऊ निवासी संजय (30) पुत्र बल्लाराम वाल्मीकि उसके नीचे दब गया, जिससे उसकी भी मौत हो गई।