


बीकानेर। रामपुरिया कॉलेज के पीछे स्थित कृपाल भैरूजी मंदिर में स्थानीय मोहल्ला वासियों के सहयोग से दिनांक 16 मार्च बुधवार को फाग महोत्सव मनाया जाएगा, फाग महोत्सव समिति के अजय सिंह पंवार ने बताया की स्थानीय मोहल्ला वासियों के सहयोग से यह आयोजन किया जा रहा है पिछले वर्ष भी महिलाओं एवं बच्चों ने इस आयोजन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था। इस बार भी बाबा की ज्योत और उसके बाद फाग खिलाई जाएगी इसके साथ ही संगीत कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमे मुख्य कलाकार श्री सुनील बीकानेरी, भगवान दास पडिहार, गिरधारी पंवार, रामजीवन पंवार, पेंटर अशोक सहित अन्य कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे सभी भक्तो से निवेदन है अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस भक्तिमय आयोजन के साक्षी बने।