


बीकानेर। त्यौंहारी सीजन में शुद्ध के लिए शुद्ध अभियान के तहत् उदयपुर पुलिस की ओर से कार्रवाई करते हुए नकली मावा व रसगुल्ले सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनसे पूछताछ में बताया गया है कि यह नकली मावा व रसगुल्ले बीकानेर और धौलपुर से लाए है और उदयपुर में सस्ते दामों बेचे जाने थे। स्पेशल पुलिस के प्रभारी हनुमानसिंह के अनुसार सूचना मिली कि बीकानेर से उदयपुर आने वाली एक निजी टै्रवल्स बस में नकली मावा व रसगुल्ले आ रहे है। इस पर कार्रवाई करते हुए बस की तलाशी लेने पर उसमें से 2500 किलो नकली मावा व रसगुल्ले की खेप जब्त की। बताया जा रहा है कि यह सामान नोखा के तुलसीराम व भंवरलाल ने भेजे थे। पुलिस की ओर से कार्रवाई करते हुए मावे व रसगुल्ले को लेने पहुंचे तीन जनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।