लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर फर्जी रेलवे कार्मिक आया पकड़ में, यात्रियों के सामान व बैग की कर रहा था तलाशी

Fake railway personnel caught at Lalgarh railway station, was searching the luggage and bags of the passengers
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर में अवध आसाम एक्सपे्रस टे्रन में यात्रियों के बैग और सामान की तलाशी लेते हुए एक संदिग्ध युवक को पकड़कर रेलवे पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। बताया जाता है कि यह युवक फर्जी कर्मचारी बनकर आया था। लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर अवध आसाम एक्सपे्रस टे्रन के पहुंचने के साथ यह युवक टे्रन के डिब्बे में घुस गया और अपने आपको रेलवे कार्मिक बताते हुए यात्रियों के सामान और बैग की तलाशी लेने लगा। जब यात्रियों को इस पर शक व संदेह हुआ तो उससे यात्री हरीश गोदारा ने रेलवे कर्मचारी की आईडी मांगी। ऐसे में युवक हड़बड़ा गया और पकड़ा गया। पकडऩे के बाद रेलवे स्टेशन पर इस युवक को यात्रियों ने रेलवे पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। रेलवे पुलिसकर्मी रणवीरसिंह ने बताया कि संदिग्ध युवक का नाम उमेशसिंह है और वह रामपुरा बस्ती की गली संख्या 1 का रहने वाला है। घटना के संबंध में जीआरपी थाना एसएचओ राजाराम लेघा का कहना था कि युवक को डिटेन कर रखा है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.