खेत में लगी आग, फसल जलकर हुई राख

Farm fire, crop burnt to ashes
Spread the love

बीकानेर। पहले अतिवृष्टि और आंधी व तेज हवा के साथ-साथ खेतों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन विद्युत लाइन के ढीले तारों के आपस में टकराने तथा फाल्ट होने से इन दिनों खेतों में पकाव पर खड़ी फसलें जलकर खाक हो रही है। बीकानेर के बज्जू थाना क्षेत्र की आरडी 860 स्थित एक खेत में कुछ इसी प्रकार का मामला सामने आया है। जहां हाईटेंशन विद्युत लाइन में फाल्ट की वजह से निकली चिंगारी से नीचे पकाव पर खड़ी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। इस प्रकार का वीडियो सामने आया है। जानकारी के मुताबिक आरडी 850 निवासी सिरदारे खां के खेत के ऊपर से 33 हजार केवी की विद्युत लाइन में फाल्ट आने की वजह से उठी चिंगारियां नीचे सूखे व पकाव पर खड़ी गेहूं की फसल पर पड़ी। जिसके कारण पूरी फसल जलकर तबाह हो गई। मौके पर पहुंचे जन प्रतिनिधियों ने जली फसल का मुआवजा दिलाने की मांग जिला प्रशासन से की है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply