


बीकानेर। जिले के श्रीडूगरगढ मे रविवार सुबह खेत पर काम करते किसान के करंट आ जाने से उसकी मौत हो गई। सुबह सुबह दुःखद खबर क्षेत्र के गांव कितासर से आई है। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे हैड कांस्टेबल राकेश यादव ने बताया कि 57 वर्षीय गौरीशंकर पुत्र तोलूराम सुथार अपने खेत पर कृषि कार्य करते हुए करंट की चपेट में आ गया। मृतक खेत में जेइ से कार्य कर रहा था और पास ही स्थित तार को छू गयी जिससे करंट आ गया। इससे किसान की मौत हो गई और परिवार में मातम छा गया।