


बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ उपखंड के गांव उदासर के एक खेत मेंं खड़ी फसल की सिंचाई के लिये कुण्ड से पानी निकालते समय डूबने से एक किसान की मौत हो गई। हालांकि मौके पर मौजूद परिवार के लोगों ने उसे रस्सी के सहारे कुण्ड से बाहर निकाल लिया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। जानकारी के अनुसार उदासर निवासी 29 वर्षीय अनाराम पुत्र उदाराम मेघवाल की पानी निकालते समय अचानक पैर फिसलने से कुण्ड के अंदर गिर गया,पानी ज्यादा गहरा होने के कारण परिवार के लोग उसकी जान नहीं बचा पाये। युवा काश्तकार की दुखदायी मौत हो जाने से गांव में शोक की लहर पसर गई ।