


बीकानेर। दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाते हुए एक पिता ने अपनी बेटी के पति, सास, ननद व ननदोई के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। बीदासर के गांव साजनसर निवासी 55 वर्षीय भागीरथ पुत्र भूराराम मेघवाल ने गांव बाडेला निवासी अपनी पुत्री हीरादेवी के पति दुलाराम, सास सोहनी देवी, ननद काली, बहनोई रामप्रताप पुत्र नथाराम निवासी बाना पर सोची समझी साजिश के तहत अपनी बेटी व दोहिते की हत्या करने का आरोप लगाया है। पिता ने पुलिस को बताया कि सात वर्ष पूर्व हीरादेवी का विवाह दुलाराम के साथ किया। उसका पति व सास सोहनी देवी विवाह के बाद से ही कम दहेज के लिए शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना दे रहें थे। डेढ़ माह पूर्व ही मेरी पुत्री हीरा ससुराल आई थी और शनिवार 17 जून को गांव के लिखमाराम ने दोपहर डेढ़ बजे फोन पर बताया कि आपकी बेटी व दोहिते की मौत हो गयी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सीओ श्रीडूंगरगढ़ को सौंप दी है। बता देवें विवाहिता हीरादेवी व उसके छोटे से पुत्र विक्रम का शनिवार का शव ढाणी के कुंड में मिला।