


बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में एक पिता अपनी सौतेली बेटी के साथ यौनाचार का मामला सामने आया है। जिसे पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया है। पोक्सो एक्ट में दर्ज इस मामले की जांच अधिकारी सीओ सदर शालिनी बजाज ने बताया कि पीडि़ता नाबालिका की मां ने आरोपी उमाशंकर के खिलाफ नाबालिग बेटी से यौनाचार का केस दर्ज कराया था। पीडि़ता ने बताया कि लोकलाज और परिवार उजड़ जाने के भय से उसने अपने सौतेले पिता की करतूत किसी को नहीं बताई। लेकिन उसका वहशीपन बढने लगा तो पीडिता ने अपनी मां को आपबीती बताई। पुलिस ने आरोपी उमा शंकर को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है।