पिता ने शादीशुदा बेटी के साथ खाया जहर, बेटी-पिता की मौत

Father consumes poison with married daughter, daughter dies
Spread the love

बीकानेर। धोबी तलाई क्षेत्र में रविवार को एक पिता ने अपनी शादीशुदा एक बेटी के साथ जहर खाकर जान दे दी। वहीं, 32 साल की दूसरी बेटी ने भी हाथ की नसें काटकर सुसाइड की कोशिश की। उसकी हालत गंभीर है। उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। परिवार ने ऐसा क्यों किया? यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। घर से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। पुलिस कारणों का पता लगा रही है। धोबी तलाई में रहने वाले शौकत ने अपनी बेटी जोनिया (35) के साथ जहर खा लिया था। इससे दोनों की मौत हो गई। वहीं दूसरी बेटी बबली (32) ने अपने हाथ की नसें काट ली थी। उसे गंभीर अवस्था में पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। थानाधिकारी मनोज माचरा ने बताया कि रविवार की सुबह जब शौकत का घर नहीं खुला तो पडोसियों को शक हुआ। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गेट खुलवाया। अंदर शौकत और उसकी बेटी जोनिया का शव पड़ा था, जबकि एक अन्य बेटी के हाथ से खून बह रहा था। उसने अपने हाथ की नसें काट ली थीं। उसे गंभीर अवस्था में ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया।
दोनों बेटियों की हो चुकी है शादी
पुलिस ने बताया कि दोनों बेटियां विवाहित थीं। जोनिया का ससुराल सीकर था जबकि बबली का डीडवाना। बताया जा रहा है कि दोनों बेटियां शादी के बाद से ही ससुराल नहीं गई थीं। दोनों अपने पीहर में ही पिता के साथ रह रही थीं। माचरा ने बताया कि इनके आपस में किसी विवाद को लेकर अब तक कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply