


बीकानेर। नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में फायरिंग का मामला सामने आया है। हालांकि मामला मंगलवार देर रात का बताया जाता है। इस आशय की रिपोर्ट रामपुरा बस्ती मुख्य बाजार निवासी आसिफ अली ने दो जनों के खिलाफ थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक वह अपनी छत्त पर खड़ा हुआ था। उसी दौरान रात को तकरीबन बारह बजे बाइक पर सवार होकर आये दो नकाबपोश बदमाशों ने पर उस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की। गनीमत रही कि वह बाल-बाल बचा। फायरिंंग की आवाज व शोर सुनकर मौके पर परिजन व लोगों के पहुंचने पर आरोपी फरार हो गये।