


बीकानेर। बीछवाल स्थित सेन्ट्रल जेल में एक बंदी ने दूसरे बंदी को नुकिली वस्तु से वार कर घायल कर दिया। हालांकि बाद में बंदी को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला 26 मई का बताया जा रहा है। पुलिस को जेल प्रहरी अरूण से मिली रिपोर्ट के मुताबिक बंदी अजमल खां की जमानत के आदेश प्राप्त होने पर 2 उसके कागजात की जांच की जा रही थी। इसी दौरान दूसरे बंदी भुट्टों का बास निवासी बबलू खां ने नुकीली वस्तु से वार कर दूसरे बंदी को घायल कर दिया।