


बीकानेर। बीकानेर के बज्जू पुलिस थाना क्षेत्र में रविवार को एक बार फिर भीषण आग लग गई। हवा के कारण आग आगे से आगे फैलती गई और तकरीबन चार-पांच किलोमीटर क्षेत्र में खड़े पेड़ों को अपनी चपेट में ले लिया। इसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। मौके पर पहुंची एयरफोर्स की दो दमकलें आग बुझाने में जुटी है। बज्जू के थानाधिकारी भूपप सिंह ने बताया कि इन्दिरा गांधी नहर परियोजना के विश्राम$गृह के नजदीक आरडी 931 क्षेत्र में यह आग लगी है। आग को हवा ने गति दी और आग आगे से आगे बढ़ती चली गई तथा तकरीबन चार-पांच किलोमीटर क्षेत्र में खड़े कींकर व सफेदा के पेड़ों को अपनी चपेट में ले लिया।